Rose is a beautiful flower used for many beauty and other benefits. Today we will discuss about some health benefits of Rose Petals that you would have not heard before. Roses have therapeutic benefits that relax the body, reduce stress and promote glowing skin.Rose petals contain natural oils and sugars that will lock moisture into dry skin cells.
गुलाब का फूल हमारे बहुत काम आता है, लेकिन आपको शायद पता ना हो लेकिन वजन घटाने से लेकर दिल की बीमारियों के इलाज तक के लिए उपयोगी है गुलाब का फूल। इसकी पंखुड़ियां और उससे बने गुलकंद में कई रोगों से लड़ने की क्षमता होती है। आइए जानते हैं कि खूबसूरत सा दिखने वाला ये फूल, किन-किन रोगों के दुरस्त करने में काम आता हैं।